सोलन के कथेड़ में बन रहे अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के लिए मिले 50 करोड़

Photo of author

By Hills Post

सोलन: हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने सोलन विधानसभा क्षेत्र के विकास को नई रफ्तार देने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार व्यक्त किया है। मंत्री ने घोषणा की कि सोलन के कथेड़ में निर्माणाधीन अत्याधुनिक बहुउद्देशीय अस्पताल का कार्य युद्धस्तर पर जारी है और अप्रैल 2026 तक इसे जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। इस अस्पताल के शुरू होने से न केवल सोलन, बल्कि शिमला, सिरमौर के निवासियों और पर्यटकों को विश्वस्तरीय स्वास्थ्य एवं आपातकालीन सेवाएं मिल सकेंगी।

डॉ. शांडिल ने बताया कि मुख्यमंत्री ने इस अस्पताल में विभिन्न विशेषज्ञ सुविधाओं और ट्रॉमा सेंटर की स्थापना के लिए 50 करोड़ रुपये की भारी-भरकम राशि प्रदान की है। इसके अतिरिक्त, नागरिक अस्पताल कंडाघाट के सुदृढ़ीकरण के लिए 5 करोड़ रुपये और कंडाघाट में खेल मैदान के निर्माण के लिए 1 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कथेड़ स्थित निर्माणाधीन अस्पताल स्थल का औचक निरीक्षण किया और निर्माण कार्य की प्रगति जांची। उन्होंने संबंधित अधिकारियों और ठेकेदार को सख्त निर्देश दिए कि गुणवत्ता के साथ समझौता किए बिना तय समयसीमा के भीतर कार्य पूरा किया जाए। डॉ. शांडिल ने जानकारी दी कि लगभग 150 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस 200 बिस्तरों वाले अस्पताल में ट्रॉमा सेंटर के साथ-साथ एक अलग ‘मातृ एवं शिशु इकाई’ (MCH Wing) का निर्माण भी किया जा रहा है। वर्तमान में परियोजना का लगभग 60 से 70 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। उन्होंने आश्वस्त किया कि इस महत्वकांक्षी परियोजना के लिए धन की कोई कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी।

इसके साथ ही मंत्री ने कंडाघाट के टिक्करी में लगभग 200 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर दिव्यांगजन’ की आधारशिला रखने के लिए भी मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि यह संस्थान दिव्यांगजनों के भविष्य को सुरक्षित और संवारने में मील का पत्थर साबित होगा। निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत नौणी के प्रधान मदन हिमाचली, कांग्रेस नेता कर्नल संजय शांडिल, संजीव ठाकुर, लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता सुरेश कपूर, सीएमओ डॉ. अजय पाठक और बीएमओ डॉ. अजय कुमार सहित विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।