सोलन: जिला की कुनिहार पुलिस टीम को चिट्टा सप्लाई करने वाले दो आरोपियों को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है। जानकारी के मुताबिक़ पुलिस थाना कुनिहार की पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि दो मोटरसाइकिल सवार सुबाथू की और से चिट्टा (हेरोइन) की सप्लाई लेकर आ रहे हैं।

पुलिस को जानकारी मिली की दोनों मोटरसाइकिल सवार चिट्टा (हेरोइन) बेचने का कारोबार करते हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने सनोगी नामक स्थान पर नाकाबंदी करके आरोपियों के कब्जे से 4.60 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। इनमें से एक आरोपी शिमला में एस.डी.आर.एफ. में पुलिस कांस्टेबल के पद पर कार्यरत बताया गया है।
मोटर साइकिल सवार आरोपियों की पहचान 28 वर्षीय अंकुश कुमार पुत्र श्री सुरेश कुमार निवासी गांव नम्होल डाकखाना कुनिहार तहसील अर्की जिला सोलन व 28 वर्षीय नितीश पुत्र श्री जयप्रकाश निवासी गांव टियुकरी (स्यांवा) डाकखाना कुनिहार तहसील अर्की जिला सोलन हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 4.60 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद करते हुए पुलिस थाना कुनिहार में मामला दर्ज किया है।
पुलिस के जांच के दौरान पाया कि आरोपी अंकुश कुमार शिमला में एस.डी.आर.एफ. में पुलिस कांस्टेबल के पद पर नियुक्त है। पुलिस ने मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है और दोनों आरोपियों के पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की पड़ताल की जा रही है I मामले में जांच जारी है।