सोलन: गवर्नमेंट कॉलेज सोलन में इस दिनों एंटी रैगिंग सप्ताह मनाया जा रहा है। एंटी रैगिंग सप्ताह के अंतर्गत कॉलेज में आज पोस्टर मेकिंग और स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. मनीषा कोहली ने की, इस अवसर पर एंटी रैगिंग कमेटी के समंवयक प्रोफेसर ए. वी. निधि, समिति के सदस्य प्रोफेसर रेनू बाला, प्रोफेसर सुध्यान, और प्रोफेसर जीना गुप्ता ने विशेष रूप से उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में प्रोफेसर चमन शर्मा और प्रोफेसर प्रियंका भारद्वाज ने विजेताओं का चयन किया। इस अवसर पर विजयी छात्रों को एंटी रैगिंग सप्ताह के अन्तिम दिन दिनांक 18 अगस्त ,2025 को पुरस्कृत करने का निर्णय लिया गया। महाविद्यालय की प्राचार्या मनीषा कोहली ने विद्यार्थियों को इस अवसर पर बधाई दी गई और छात्रों को रैगिंग के प्रति जागरूकता बढ़ाते हुए उन्हें एक सुरक्षित और सम्मानजनक शैक्षिक वातावरण बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया।