सोलन के गीता आदर्श स्कूल में विदाई समारोह आयोजित

Photo of author

By Hills Post

सोलन: शहर के गीता आदर्श विद्यालय में मंगलवार को कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। ‘उत्क्रांति’ थीम के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में कक्षा 11वीं के छात्रों ने अपने वरिष्ठ साथियों को भावभीनी विदाई दी। समारोह का शुभारंभ कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों द्वारा पारंपरिक तरीके से कक्षा 12वीं के छात्रों का तिलक लगाकर स्वागत करने के साथ हुआ। विद्यालय के आध्यात्मिक वातावरण के अनुरूप छात्रों ने श्रीमद्भगवद्गीता के 11वें अध्याय का सस्वर उच्चारण कर कार्यक्रम को एक पवित्र शुरुआत दी।

विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. स्नेह शर्मा ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को भविष्य के लिए मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि जीवन के पथ पर एकाग्रता और कर्तव्यपरायणता ही सफलता की कुंजी है। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे कर्मशील बनें और ईश्वर को सदैव स्मरण रखते हुए अपने ध्येय को प्राप्त करें। इस अवसर पर उप-प्रधानाचार्य पंपोश गुप्ता और समस्त अध्यापक वर्ग भी उपस्थित रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्रों ने पहाड़ी नाटी, नृत्यों और हास्य लघु नाटिकाओं की शानदार प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। अंत में प्रधानाचार्य ने विदा ले रहे विद्यार्थियों को स्मृति चिह्न और उपहार भेंट किए।

सत्यम बने मिस्टर और नाम्या बनी मिस पापुलर…..
निर्णायक मंडल द्वारा मिस्टर ओबेडिएंट अक्षित और मिस ओबेडिएंट अंकिता को चुना गया। इसी प्रकार मिस्टर पॉपुलर सत्यम और मिस पॉपुलर नाम्या चुनी गई। मिस्टर पर्सनेलिटी आरित और मिस पर्सनैलिटी वंशिका बाली को चुना गया। ऑल राउंडर मिस्टर शुहूल तथा मिस ऑल राउंडर विभूति बने। मिस वालंटियर अनन्या तथा मिस्टर वालंटियर गौरव को चुना गया। मिस्टर गैवियन का खिताब सक्षम पुंडीर तथा मिस गैवियन का खिताब वंशिका गांधी को मिला। विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रधान एल के बंसल तथा गणमान्य सदस्यों ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।