सोलन के गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में CBSE की दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न

Photo of author

By Hills Post

सोलन: गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सोलन में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला आज संपन्न हो गई। CBSE -COE पंचकुला के तत्वावधान में “प्राथमिक कक्षाओं हेतु गणित शिक्षण” विषय पर आयोजित इस कार्यशाला में लगभग 60 से अधिक स्कूलों के शिक्षकों ने भाग लिया।

कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करते हुए किया गया। कार्यशाला में श्रीमती मसूमा सिंघा (प्रधानाचार्या, एम.आर.ए.डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, सोलन एवं असिस्टेंट रीजनल ऑफिसर, डी.ए.वी. एच.पी. ज़ोन-जी) तथा श्रीमती ज्योति भगत (प्रधानाचार्या, सोलिटेयर इंटरनेशनल स्कूल) ने शिक्षण को बाल-केन्द्रित, रोचक और सरल बनाने के उद्देश्य से व्यावहारिक उदाहरणों, खेल आधारित गतिविधियों, अवधारणात्मक शिक्षण व डिजिटल संसाधनों के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया।

कार्यशाला में विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. लखविंदर कौर अरोड़ा ने कहा कि यह आयोजन गणित शिक्षण की गुणवत्ता में न केवल अभूतपूर्व वृद्धि करेगा, बल्कि शिक्षकों की सोच और छात्रों के साथ उनके व्यवहार में भी सकारात्मक परिवर्तन लाएगा। उन्होंने सी.बी.एस.ई. सी.ओ.ई. पंचकुला के प्रति आभार व्यक्त करते हुए संसाधन व्यक्तियों, सहभागी शिक्षकों, आयोजन टीम और विद्यालय प्रबंधन की सराहना की, जिनके सामूहिक प्रयासों से यह कार्यशाला अत्यंत सफल, अनुशासित एवं प्रेरणादायक बन सकी।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।