सोलन के गुरुकुल स्कूल में दो दिवसीय CBSE कार्यशाला का आयोजन

Photo of author

By Hills Post

सोलन: गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में CBSE सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, पंचकूला द्वारा प्रशिक्षकों के लिए ‘2 दिवसीय प्रशिक्षण (TOT) प्रमाणन पाठ्यक्रम’ के तहत एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विभिन्न स्कूलों के 120 प्रधानाचार्यों  और वरिष्ठ अध्यापकों ने भाग लिया। दो दिवसीय इस कार्यक्रम में इंद्रजीत मित्तल तथा संजीव कुमार पुरी, आई. आई. एच. एम.   रिसोर्स पर्सन रहे।

कार्यक्रम के अंतर्गत पहले दिन तरुण कुमार, संयुक्त सचिव सी.बी. एस.ई. प्रमुख, सी.ओ. ई. पंचकूला, इंद्रजीत मित्तल, सजीव पूरी, प्रधानाचार्या डॉ० लखविंदर कौर अरोड़ा द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई। इसके पश्चात विद्यालय की छात्राओं द्वारा भव्य देवी वंदना प्रस्तुत की गई। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. लखविंदर कौर अरोड़ा द्वारा सभी का ‘ग्रीन वेलकम’ किया । प्रधानाचार्या ने कहा कि यह विद्यालय के लिए एक गर्व की बात है कि CBSE ने अपना विश्वास गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल पर दिखाया और उन्हें यह सुअवसर प्रदान किया ।

प्रधानाचार्या ने कहा कि विद्यालय अपने स्कूल के अध्यापकों को प्रशिक्षित करने के लिए सदैव प्रयास करता है और इन्हीं प्रयासों का नतीजा है कि गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सोलन शहर का पहला स्कूल है जिसमें सभी शिक्षक CBSE द्वारा निर्धारित 50 घंटे की ट्रेनिंगपूरी कर चुके हैं ।

इस कार्यशाला के माध्यम से उन्हें भविष्य में CBSE प्रशिक्षण कार्यक्रमों में संसाधन व्यक्ति की भूमिका निभाने के लिए प्रशिक्षित किया गया। यह कार्यशाला शिक्षा प्रणाली को अधिक प्रभावी, आधुनिक और प्रशिक्षित बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।