सोलन के गुरुकुल स्कूल में छात्र कैबिनेट के चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न

Photo of author

By Hills Post

सोलन: गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज छात्र कैबिनेट के चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न हुए। छात्र कैबिनेट चुनाव का उदेश्य स्कूल में लोकतांत्रिक मूल्यों के साथ-साथ नेतृत्व और नागरिक जिम्मेदारियों के लिए प्रेरित करता है।

चुनाव प्रक्रिया की शुरुआत कक्षा बाहरवीं के विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न पदों के लिए नामांकन के साथ हुई। सभी उम्मीदवारों ने चुनाव प्रचार के दौरान विभिन्न कक्षाओं का दौरा किया और अपनी योजनाओं, विचारों तथा दृष्टिकोण को साझा करते हुए अन्य छात्रों को मतदान के लिए प्रेरित किया।

मतदान दिवस पर विद्यालय परिसर में व्यवस्थित और पारदर्शी रूप से मतदान की व्यवस्था की गई थी। मतदान की शुरुआत विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. लखविंदर कौर अरोड़ा ने पहला वोट डालकर की। इसके पश्चात शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक मतदान में भाग लिया।

यह पहली बार नहीं था कि विद्यालय ने इस प्रकार का लोकतांत्रिक आयोजन किया हो, किंतु इस बार छात्र-छात्राओं का उत्साह विशेष रूप से देखने योग्य था। सीनियर छात्रों ने प्रचार-प्रसार में पूरी सक्रियता दिखाई, वहीं जूनियर्स ने पहली बार मतदान करने के अनुभव को बेहद खास बताया।

प्रधानाचार्या डॉ. लखविंदर कौर अरोड़ा ने कहा, “विद्यालय में इस प्रकार के चुनाव छात्रों को न केवल नेतृत्व के अवसर प्रदान करते हैं, बल्कि उनमें निर्णय क्षमता, उत्तरदायित्व और लोकतांत्रिक सोच को भी विकसित करते हैं। यह आयोजन हमारे विद्यार्थियों को भावी नागरिक के रूप में तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।” विद्यालय प्रशासन ने इस सफल आयोजन में सहयोग देने वाले सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों को हार्दिक बधाई दी।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।