सोलन: गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सोलन में CBSE सी. ओ. ई. पंचकूला द्वारा “English Core (Senior Secondary)” विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ।

कार्यशाला में संसाधन विशेषज्ञ रूप में डॉ. हरनीत सिंह, प्रधानाचार्या डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, परवाणू जो कि वर्तमान में डी. ए. वी. सोलन एवं सिरमौर क्षेत्र की सहायक क्षेत्रीय अधिकारी भी हैं। सुश्री मोनिका मान, मैक्स ग्रुप ऑफ स्कूल्स (असंध, करनाल) में शैक्षणिक सलाहकार सह निदेशक (शैक्षणिक कार्यों), स्वतंत्र शिक्षक-प्रशिक्षक तथा सरकारी संस्थानों में प्रशिक्षण कार्यशालाओं का स्वतंत्र रूप से संचालन करती हैं भाग लिया।
इस कार्यशाला में सी. ओ. ई. पंचकूला के अंतर्गत विभिन्न स्कूलों से आए शिक्षकों ने सक्रिय भागीदारी की। कार्यशाला के आयोजन के लिए गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। विद्यालय परिसर में इस प्रकार की शैक्षणिक कार्यशालाओं का आयोजन न केवल शिक्षकों को अद्यतन करता है, बल्कि छात्रों के हित में भी दूरगामी परिणाम देता है।