सोलन के गुरुकुल स्कूल में राजनीति विज्ञान विषय पर CBSE प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न

Photo of author

By Hills Post

सोलन: गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सोलन में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के तत्वावधान में राजनीति विज्ञान (सीनियर सेकेंडरी स्तर) विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला 23 एवं 24 अगस्त 2025 को संपन्न हुई, जिसमें क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों ने भाग लिया।

कार्यशाला के अंतर्गत समूह चर्चा, प्रश्न-पत्र निर्माण अभ्यास, भूमिका निर्वाह, अध्ययन प्रकरण, मूल्य आधारित शिक्षण तथा आलोचनात्मक चिंतन जैसी विविध गतिविधियाँ कराई गईं, जिनसे शिक्षकों को विषय को अधिक रोचक, जीवनोपयोगी एवं विद्यार्थी-केंद्रित बनाने के नवीन उपाय प्राप्त हुए।

नई शिक्षा नीति 2020 के आलोक में राजनीति विज्ञान विषय की प्रासंगिकता तथा विद्यार्थियों की जिज्ञासा और विश्लेषणात्मक सोच को विकसित करने की रणनीतियों पर भी विस्तारपूर्वक विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर सी.बी.एस.ई. के वरिष्ठ संसाधन व्यक्तियों श्रीमती वीणा सिंह, जिनके पास 45 वर्षों का समृद्ध शैक्षिक अनुभव है, तथा परवीन कुमार, जिनका 35 वर्षों का शिक्षण एवं प्रशासनिक अनुभव है, ने अपने मार्गदर्शन से प्रतिभागियों को शिक्षण की आधुनिक पद्धतियों एवं नवाचारों से अवगत कराया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. लखविंदर कौर अरोड़ा ने दोनों संसाधन व्यक्तियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाएँ न केवल शिक्षकों को समृद्ध बनाती हैं, बल्कि विद्यार्थियों के हित में इन्हें कक्षा-पक्ष में लागू करना भी अत्यंत आवश्यक है। शिक्षकों ने इस कार्यशाला को अत्यंत प्रेरणादायी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षण के लिए उपयोगी बताया।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।