सोलन के चक्कीमोड़ पर सेना का ट्रक कारों से टकराया, 1 की मौत, 3 घायल

Photo of author

By Hills Post

सोलन: राष्टीय राजमार्ग -5 पांच पर सोलन के चक्की मोड़ के समीप आज दुर्घटना में एक व्यक्ति की दुर्घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल बताए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार भारतीय सेना का एक ट्रक तेज रफ्तार से शिमला की तरफ से आ रहा था, ट्रक ने दो कारों को जोरदार टक्कर मार दी।

पुलिस में मिली जानकारी के अनुसार जब चंडीगढ़ निवासी शहजाद टैक्सी चालक कार (PB01E0405) से सवारियां को लेकर शिमला की तरफ जा रहा था, तभी चक्की मोड़ से आगे स्लाइडिंग पॉइंट पर जहां मार्ग का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त था और दोनों लेन एक हो रही थी। सेना के ट्रक ने एक ऑल्टो कार (HP64B 5684) जो शहजाद की टैक्सी के आगे चल रही थी, बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इसके बाद ट्रक ने शहजाद की टैक्सी को भी टक्कर मारी। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।

दुर्घटना में विनोद कुमार (29) निवासी गांव मसेरन, तहसील नेहरी, जिला मंडी की मौके पर ही मौत हो गई। तीन अन्य घायल व्यक्तियों की पहचान बलवीर सिंह (29) पुत्र शेर सिंह, निवासी गांव कोटली लाजपत तहसील भोमग, जिला रवासी जम्मू कश्मीर, राजीव कुमार (40) पुत्र मदन लाल निवासी शिवशंकरगढ़ तहसील कंडाघाट व टैक्सी चालक शहजाद निवासी चंडीगढ़ के रूप में हुई है।

प्राथमिक जांच के अनुसार हादसा आर्मी ट्रक चालक की लापरवाही और तेज रफ्तारी के कारण हुआ। चालक की पहचान नायक गितेश कुमार सिंह, पुत्र स्व. मनोरंजन प्रसाद सिंह निवासी गांव सिरसिया जिला पूर्णिया बिहार (32) के रूप में हुई है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।