सोलन के तड़ोल गांव के समीप भूस्खलन से स्थानीय लोग दहशत में

Photo of author

By Hills Post

सोलन: जिला की भोजनगर पंचायत के तड़ोल गांव के समीप लगातार हो रहे भूस्खलन से स्थानीय लोग इन दिनों दहशत में हैं। भूस्खलन के कारण भोजनगर-चक्की मोड़ सड़क का लगभग 50 मीटर का हिस्सा धंस गया है। भूस्खलन से प्राथमिक पाठशाला तड़ोल के साथ-साथ तड़ोल गांव को भी खतरा हो गया है। भूस्खलन के बाद सड़क बंद होने से सैंकड़ों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

हिल्स पोस्ट से बात करते हुए ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार रात्रि से यहां जमीन धंसती जा रही है। रात के समय पेड़ टूटने की आवाजें आने से स्थानीय लोग सहमे हुए हैं। भूस्खलन के बाद इस क्षेत्र में पानी भारी रिसाव हो रहा हैं, फलस्वरूप भारी मात्रा में पानी बहने से गाद बह रही है। उल्लेखनीय है कि पिछले दो वर्षों से यहां जमीन लगातार धंस रही है।

ग्रामीणों ने बताया कि भूस्खलन के कारण नीचे बह रही कौशल्या खड्ड में मिट्टी और गाद जमा होने के कारण खतरा बढ़ गया है। ग्रामीणों ने मांग की है कि प्रशासन तुरंत ग्रामीणों की सुरक्षा के उपाए करे और बाधित सड़क किसी वैकल्पिक उपाए से तुरंत बहाल किया जाए।

इस बीच जियोलॉजिस्ट डॉ. रितेश आर्या ने भूस्खलन के पीछे के वैज्ञानिक कारणों की जांच कर समाधान प्रस्तुत करने का आश्वासन दिया है। वहीं कसौली विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने भी अधिकारियों की एक टीम के साथ मौके का दौरा किया तथा कहा कि पूरे मामले की जानकारी मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू को दी जाएगी।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।