सोलन: जिला के नालागढ़ उपमंडल की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पंजैहरा की 10+2 की छात्राओं ने पूरे क्षेत्र में पंजैहरा स्कूल का नाम चमकाया है। स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती संगीता ने बताया कि स्कूल का परीक्षा परिणाम बहुत अच्छा रहा है। उन्होंने कहा कि स्कूल की लड़कियां हर क्षेत्र में सबसे आगे रहती हैं ।

प्रधानाचार्या श्रीमती संगीता ने बताया कि स्कूल के अध्यापकों की कठिन मेहनत व परिश्रम से छात्राओं ने अच्छे अंक लेकर स्कूल और अपने माता-पिता का नाम रौशन किया है। परीक्षा परिणाम में स्कूल की दो छात्राओं जसप्रीत और ख्वाइश 500 में से 454 (91%) अंक प्राप्त किए, दूसरे स्थान पर तानिया ने 500 में से 440 अंक (88%) तथा तीसरे स्थान पर हरप्रीत कौर ने 500 में से 379 (76%) अंक प्राप्त किए।
स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान ने कहा कि पंजैहरा स्कूल का स्टाफ बहुत मेहनती है। प्रधानाचार्य श्रीमती संगीता के नेतृत्व में स्कूल दिन प्रगति पर है।