सोलन: हिमाचल प्रदेश में तेज बारिश और हवा की वजह से भारी नुक्सान हुआ है। सोलन के परवाणू में एक बस सड़क पर गिरे बिजली के तार की चपेट में आ गई। बताया जाता है कि शिमला से हरिद्वार जा रही बस का पहिया अचानक तार की चपेट में आ गया। इस वजह से बस अचानक रुक गई। इसी बीच कुछ देखने के लिए बस से उतरा बिहार निवासी एक व्यक्ति तार की चपेट में आ गया। तार की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
एस.पी. सोलन गौरव सिंह ने बताया कि आपदा प्रबन्धन विभाग सोलन ने परवाणू थाने में सूचना दी कि परवाणू में शिवालिक होटल के पास एक बस में आग लग गई है तथा एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस थाना परवाणू की पुलिस टीम तुरन्त दुर्घटना स्थल पर पहुंची। यहां HRTC की शिमला से हरिद्वार जाने वाले बस HP-63C-4854 पर बिजली की तार टूटी हुई पाई गई।

घटना रात करीब 1 बजे की बताई गई है। यह बस जब शिवालिक होटल परवाणू के पास पहुंची तो ज्यादा बारिश व ओलावृष्टि के कारण बिजली पोल में लगी अर्थ की तार टूटकर बस के टायर में फंस गई। जिस कारण बस एक दम से रूक गई गई। उसी समय उक्त बस में सफर कर रही सवारियों में से यह व्यक्ति एकदम से खिड़की खोलकर बाहर निकल गया जो तार में टच होने के कारण वह करंट लगने से बस से करीब 10 मीटर आगे सड़क में गिर गया, जिसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई । मृतक की पहचान बिहार के पश्चिमी चंपारण के जोगापट्टी के रामपुरवा के वार्ड 13 निवासी 40 वर्षीय परशुराम साह के रूप में हुई।