सोलन: पाइनग्रोव स्कूल ने 10वीं सोलन जिला शूटिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता साबित की है । पाइनग्रोव स्कूल के शूटरों ने ‘ओवरऑल चैंपियन’ का खिताब हासिल करते हुए कुल 47 पदक अर्जित किए। इसमें 20 स्वर्ण, 16 रजत और 11 कांस्य पदक शामिल हैं।

यह प्रतियोगिता सोलन जिला राइफल एसोसिएशन और श्रीबालाजी गन फायर शूटिंग अकादमी, सोलन द्वारा 23 से 25 मई 2025 तक आयोजित की गई। धर्मपुर और सुबाथू दोनों विद्यालयों से कुल 56 निशानेबाज़ों ने भाग लिया। पाइनग्रोव ने ‘ओवरऑल चैंपियन’ का खिताब हासिल करते हुए कुल 47 पदक अर्जित किए—जिनमें 20 स्वर्ण, 16 रजत और 11 कांस्य पदक शामिल हैं।
चार श्रेणियों—एयर राइफल महिला सीनियर/जूनियर व यूथ तथा एयर पिस्टल महिला यूथ—में “क्लीन स्वीप” कर स्कूल ने अपनी उत्कृष्टता का परचम लहराया। सभी खिलाडिय़ों का प्रदर्शन अद्वितीय रहा। कक्षा जमा दो (वाणिज्य) के राजवंश सिंह चौहान ने 592/600 के शानदार स्कोर के साथ “जिले का अब तक का सर्वोच्च स्कोर” बनाते हुए एक नया इतिहास रचा।
एयर राइफल मेन आईएसएसएफ, जूनियर मेन आईएसएसएफ और यूथ मेन में तीन स्वर्ण पदक अपने नाम किए। शानदार प्रदर्शन करते हुए पाइनग्रोव के निशानेबाजों ने इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप को अविस्मरणीय बनाकर आने वाले वर्षों के लिए एक नई मिसाल कायम की है।