सोलन: शहर के गंज बाजार के समीप वार्ड नंबर 6 में आज सुबह मिट्टू भवन का एक और हिस्सा गिर गया। उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पूर्व ही इस भवन का एक हिस्सा पहले ही ढह गया था। अब कुछ दिनों बाद भवन का एक और हिस्सा गिरने से आसपास रहने वाले लोगों की चिंता बढ़ गई है और साथ ही आने-जाने वाले लोगों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

भवन गिराने से आस-पास रहने वाले लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। यह भी उल्लेखनीय है कि भवन के सामने का रास्ता हिमाचल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल के घर के लिए भी जाता है। भवन के गिरने से इस रास्ते पर मलवा पड़ा है, फलस्वरूप इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों को यहाँ से गुजरने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
भवन को पहले ही असुरक्षित घोषित किया गया था। अंकुश सूद ने बताया कि उन्होंने स्थानीय प्रशाशन के साथ-साथ नगर निगम को सूचित किया है, लेकिन अभी तक कोई भी कार्यवाही नही की गई है। सोलन शहर में अनेक भवन जर्जर अवस्था में हैं, जिसके कारण भी लोग चिंतित हैं।