सोलन के मानव मंदिर में 11 को होगा मस्कुलर डिस्ट्रॉफी पर मंथन 

Photo of author

By Hills Post

सोलन: इंडियन एसोसिएशन ऑफ मस्कुलर डिस्ट्रॉफी (आईएएमडी) के सोलन स्थित इंटीग्रेटेड मस्कुलर डिस्ट्रॉफी रिहेबिलिटेशन सेंटर (मानव मंदिर) में  देशभर के जाने-माने डाक्टर और न्यूरोलॉजिस्ट असाध्य रोग मस्कुलर डिस्ट्रॉफी पर चर्चा करेंगे।

इंडियन एसोसिएशन ऑफ मस्कुलर डिस्ट्रॉफी  11 अप्रैल को सोलन में मस्कुलर डिस्ट्रॉफी और संबंधित आनुवंशिक विकारों पर राष्ट्रीय कार्यशाला आयोजित कर रही है ताकि इस लाईलाज बीमारी से जूझ रहे हजारों लोगों को भविष्य में उपचार की सुविधा मिल सकें।

ये लेंगे चर्चा में हिस्सा
आईएएमडी के महासचिव विपुल गोयल ने बताया कि मस्कुलर डिस्ट्रॉफी पर होनी वाली राष्ट्रीय कार्यशाला में  डॉ. शैफाली गुलाटी, डॉ. अलोक भट्टाचार्य,डॉ. अर्शा घोष,डॉ. अश्विन दलाल समेत अन्य विशेषज्ञ इसमें भाग लेंगे।

इन बिंदुओं पर होगी चर्चा….
इस राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद  , स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से किया जा रहा है। इस कार्यशाला में प्रसिद्ध डॉक्टर, वैज्ञानिक और शोधकर्ता शामिल होंगे, जो अत्याधुनिक शोध और चिकित्सीय प्रगति पर चर्चा करेंगे। पैनल चर्चाएं  दुर्लभ बीमारियों के लिए सरकारी पहल और रोगी देखभाल में परिवार और समुदाय के समर्थन की भूमिका पर केंद्रित होंगी।

 क्या कहना है आईएएमडी प्रधान व महासचिव का…
इंडियन एसोसिएशन ऑफ मस्कुलर डिस्ट्रॉफी की प्रधान संजना गोयल और महासचिव विपुल गोयल ने कहा कि आईएएमडी  इस राष्ट्रीय कार्यशाला को लेकर उत्साहित हैं। उनकी संस्था आईएएमडी तीन दशकों से अधिक समय से मस्कुलर डिस्ट्रॉफी देखभाल और अनुसंधान में सबसे आगे रहा है। यह कार्यशाला रोगियों, परिवारों, शोधकर्ताओं और नीति निर्माताओं के बीच की खाई को पाटने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।