सोलन के रबौण स्कूल में लगे शिविर में 70 (CWSN) स्पेशल बच्चों की हुई जांच

Photo of author

By Hills Post

सोलन: डाइट सोलन के सौजन्य से बुधवार को राजकीय प्राथमिक पाठशाला रबौण में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों (CWSN) के लिए एक नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। सीनियर सेकंडरी स्कूल भोज आंजी के अंतर्गत आने वाले इस स्कूल में आयोजित शिविर में सोलन और धर्मपुर शिक्षा खंड के 70 विशेष बच्चों ने भाग लिया।

डाइट सोलन की कार्यक्रम समन्वयक जूली रिचर्ड ने बताया कि शिविर में एएलआईएमसीओ (ALIMCO) मोहाली से आए विशेषज्ञ डॉ. मधुर और सोनिया सिंह की टीम ने बच्चों के स्वास्थ्य की गहन जांच की। इस दौरान बच्चों का सामान्य स्वास्थ्य, पोषण स्तर, शारीरिक संरचना और दृष्टि जैसी आवश्यक जांचें की गईं। तकनीकी सहयोग के लिए अमित और लक्ष्य भी टीम में शामिल रहे।

शिविर का मुख्य उद्देश्य इन बच्चों में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाना और उन्हें समय पर जरूरी चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराना था। इस अवसर पर बीईईओ-1 हरिराम चंद्र, स्पेशल एजूकेटर रंजना शर्मा, ललिता, तनूजा, सीता नेगी और लता सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा। भोज आंजी स्कूल की कार्यकारी प्रिंसिपल कल्पना परमार ने इस पहल के लिए डाइट सोलन और स्वास्थ्य टीम का आभार जताया।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।