सोलन के शेड्स कॉलेज के सुनील छेत्री की रॉयल कैरिबियन क्रूज में प्लेसमेंट

Photo of author

By Hills Post

सोलन: शेड्स कॉलेज के छात्र सुनील छेत्री की रॉयल कैरिबियन क्रूज में प्लेसमेंट से समाचार से छेत्री के परिवार सहित कॉलेज में खुशी की लहर है। सुनील छेत्री मूलतः नेपाल से हैं, और उन्हें रॉयल कैरिबियन क्रूज के कस्टमर सर्विस सुपरवाइजर डिपार्टमेंट में 25 लाख 20,000 सालाना सैलरी पर प्लेसमेंट मिला है।

कॉलेज की चेयरपर्सन सुनीता ठाकुर और डायरेक्टर नारायण ठाकुर ने सुनील के परिवार को इस उपलब्धि पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि सुनील की इस उपलब्धि पर हमें गर्व है और यह कॉलेज के लिए भी एक बड़ी उपलब्धि है।

सुनील छेत्री ने अपनी इस उपलब्धि के लिए कॉलेज के फैकल्टी और अपने परिवार को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि कॉलेज में मुझे जो शिक्षा और प्रशिक्षण मिला, उसके कारण ही मैं आज इस मुकाम पर पहुंच पाया हूं।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।