सोलन के सभी न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित

Photo of author

By Hills Post

सोलन: ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण सोलन की सचिव आकांक्षा डोगरा ने कहा कि सोलन ज़िला के सभी न्यायालयों में आज राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि उपमण्डल नालागढ़, कसौली, अर्की, कण्डाघाट तथा सोलन मुख्यालय में 13 लोक अदालत बैंचों का गठन किया गया।

इन लोक अदालतों का आयोजन ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश सोलन अरविंद मल्होत्रा की अध्यक्षता में किया गया। उन्होंने कहा कि दिसम्बर माह में प्री लोक अदालत सीटिंगस भी करवाई गई है।

Court 12

उन्होंने कहा कि इस अवसर पर कुल 7528 मामलों को सुनवाई के लिए प्री लोक अदालत सीटिंगस एवं लोक अदालत की विभिन्न बैंचों के समक्ष रखा गया जिसमें से 4503 मामलों का निपटारा विभिन्न पक्षों की आपसी सहमती से किया गया। इन मामलों की कुल समझौता राशि 13 करोड़ 26 लाख 37 हजार 029 रुपए रही।

--- Demo ---

उन्होंने कहा कि 6170 मोटर व्हीकल चलानों को भी विभिन्न बैंचों के समक्ष रखा गया जिनमें से 3822 मामलों का निपटारा किया गया।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।