सोलन: राजकीय महाविद्यालय सोलन और भाषा एवं संस्कृति विभाग ने शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते का मुख्य उद्देश्य शिक्षा, कला और संस्कृति के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ाना और छात्रों को सामाजिक गतिविधियों से जोड़ना है। समझौते पर सोलन के उपायुक्त मनमोहन शर्मा और कॉलेज की प्राचार्य डॉ. मनीषा कोहली ने हस्ताक्षर किए।
इस MoU के तहत, अब राजकीय महाविद्यालय सोलन को महीने में कम से कम एक बार अपनी शैक्षणिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए कोठो स्थित भाषा एवं संस्कृति विभाग का सभागार इस्तेमाल करने की अनुमति मिल गई है। इससे कॉलेज को बड़े कार्यक्रम आयोजित करने में सुविधा होगी।

इसके बदले में, महाविद्यालय के एनएसएस (NSS) और एनसीसी (NCC) के छात्र जिला स्तर पर होने वाले विभिन्न सरकारी कार्यक्रमों, जागरूकता अभियानों और सांस्कृतिक आयोजनों में सक्रिय रूप से भाग लेंगे। छात्र आपदा प्रबंधन, मतदाता जागरूकता और स्वास्थ्य से जुड़े अभियानों में भी अपना सहयोग देंगे।
इस साझेदारी से छात्रों को किताबी ज्ञान के अलावा व्यावहारिक अनुभव मिलेगा और उन्हें समाज सेवा और सांस्कृतिक गतिविधियों में योगदान देने का एक बड़ा मंच भी उपलब्ध होगा।