सोलन कॉलेज का स्थापना दिवस समारोह संपन्न

Photo of author

By Hills Post

सोलन: राजकीय महाविद्यालय सोलन में सात दिवसीय स्थापना समारोह आज संपन्न हो गया। समापन अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. मनीषा कोहली मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। यह आयोजन महाविद्यालय के ओल्ड स्टूडेंट्स एसोसिएशन (OSA) द्वारा सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।

समारोह में ओ.एस.ए. अध्यक्ष राजीव चोपड़ा, उपाध्यक्ष मनमोहन सिंह, पूर्व अध्यक्ष कुलराकेश पंत, महासचिव डॉ. स्नेहलता मेहता सहित संगठन के अनेक पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर विभू धीर नटराजन, प्रतीक गोयल, डॉ. नरेंद्र वर्मा, अश्वनी, संदीप ठाकुर, श्रीमती रेनुका, रीता लाल सहित महाविद्यालय के पूर्व प्राध्यापक, अन्य शिक्षक व गैर-शिक्षक वर्ग ने भी भाग लिया।

मुख्य अतिथि डॉ. मनीषा कोहली ने ओएसए को इस सात कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी तथा भविष्य में निरंतर सहयोग का आग्रह किया। उन्होंने हाल ही में आयोजित परीक्षाओं विश्वविद्यालय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार व ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित भी किया। पुरस्कृत विद्यार्थियों में रमनिक अटल, श्वेता ठाकुर, कोमल आदि शामिल रहे।

समारोह में पूर्व छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिनमें नृत्य, अंताक्षरी व अन्य रोचक गतिविधियों ने सभी श्रोताओं का मन मोह लिया। पूर्व छात्रों ने इस अवसर पर अपने महाविद्यालय से जुड़ी पुरानी यादों को ताज़ा किया और महाविद्यालय के प्रति भावनात्मक जुड़ाव को साझा किया।

कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष राजीव चोपड़ा, उपाध्यक्ष मनमोहन सिंह तथा पूर्व अध्यक्ष कुलराकेश पंत ने सभा को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। वहीं महासचिव डॉ. स्नेहलता मेहता ने मुख्य अतिथि सहित सभी गणमान्यजनों का स्वागत किया और मंच संचालन किया।

अंत में डॉ. अनिल ठाकुर ने ओएसए के पदाधिकारियों, शिक्षकों, गैर-शिक्षक कर्मचारियों तथा छात्रों का इस सात दिवसीय आयोजन को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया। ओएसए (पूर्व छात्र संगठन) महासचिव डॉ. स्नेहलता मेहता ने स्थापना दिवस समारोह के अंतर्गत पिछले 7 दिनों की गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।