सोलन कॉलेज की छात्र परिषद ने ली शपथ, ऋषिता बनीं अध्यक्ष

Photo of author

By Hills Post

सोलन: राजकीय महाविद्यालय सोलन में गुरुवार को केंद्रीय छात्र परिषद (CSCA) का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। महाविद्यालय के सभागार में हुए इस कार्यक्रम में नए शैक्षणिक सत्र के लिए चुने गए छात्र प्रतिनिधियों ने अपने पद और गोपनीयता की शपथ ली।

समारोह में प्राचार्य डॉ. मनीषा कोहली ने परिषद के मुख्य पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। इसमें बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा ऋषिता ने अध्यक्ष, बीए तृतीय वर्ष की निशिता ठाकुर ने उपाध्यक्ष, बीकॉम द्वितीय वर्ष की मुस्कान खान ने महासचिव और बीए प्रथम वर्ष की कोमल ने संयुक्त सचिव के रूप में पदभार संभाला।

इस वर्ष की छात्र परिषद में कुल 40 सदस्यों को शामिल किया गया है। महाविद्यालय की सह-समन्वयक प्रोफेसर निवेदिता पाठक ने बताया कि परिषद का गठन विश्वविद्यालय के निर्देशों के अनुसार पूरी तरह से मेरिट के आधार पर किया गया है। इसमें 28 सदस्यों का चुनाव उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों के आधार पर हुआ है, जबकि 12 अन्य सदस्यों को एनसीसी, एनएसएस, खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए नामित किया गया है। इन सभी सदस्यों को महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसरों ने शपथ दिलाई।

प्राचार्य डॉ. मनीषा कोहली ने नई छात्र परिषद को बधाई दी और उनसे कॉलेज प्रशासन के साथ मिलकर महाविद्यालय के विकास और छात्रों के कल्याण के लिए काम करने का आग्रह किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. एन. आर. कश्यप ने किया और इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक, कर्मचारी और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।