सोलन: राजकीय महाविद्यालय सोलन की तीन NCC कैडेट्स का चयन चंबा के बानिखेत में होने वाले ग्रुप प्रतियोगिता शिविर के लिए हुआ है। चयनित कैडेट्स में पायल, सिमरन पुंडीर और परिनिता शामिल हैं। कॉलेज और जिले के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
एनसीसी में ग्रुप प्रतियोगिता शिविर को एक प्रतिष्ठित मंच माना जाता है, और इसके लिए चयन होना एक महत्वपूर्ण सफलता है। इस शिविर में तीनों कैडेट्स परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और व्यक्तित्व विकास से जुड़े कड़े प्रशिक्षण से गुजरेंगी, जिससे उनके नेतृत्व कौशल में निखार आएगा।

कॉलेज की प्राचार्य डॉ. मनीषा कोहली और एनसीसी केयरटेकर ऑफिसर (सीटीओ) डॉ. भारती गुप्ता ने तीनों कैडेट्स को इस सफलता के लिए बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह न केवल कॉलेज, बल्कि पूरे जिले के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने उम्मीद जताई कि ये कैडेट्स अपने अनुशासन और परिश्रम से संस्थान का नाम रोशन करेंगी।