सोलन: राजकीय महाविद्यालय सोलन की छात्रा प्रजोल ने जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। यह प्रतियोगिता 3 नवंबर को स्थानीय सनातन धर्म मंदिर द्वारा स्वर्गीय श्री गगन गौड़ की पहली पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित की गई थी। प्रजोल ने इस प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में अपनी वाक्पटुता का प्रदर्शन करते हुए यह उपलब्धि हासिल की।
छात्रा की इस सफलता पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मनीष कोहली ने प्रजोल को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने छात्रा के इस प्रयास की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए और अधिक लगन के साथ तैयारी करने के लिए प्रेरित किया।

महाविद्यालय की ओर से इस कार्यक्रम की तैयारी समिति की संयोजक प्रोफेसर निवेदिता पाठक ने छात्रा का मार्गदर्शन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वहीं, प्रोफेसर प्रमोद इस प्रतियोगिता में कॉलेज टीम के दल प्रभारी (कंटिंजेंट इंचार्ज) रहे।