सोलन: राजकीय महाविद्यालय सोलन की महिला कुश्ती टीम ने नालागढ़ में शानदार प्रदर्शन करते हुए हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय अंतर-महाविद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल किया है। 15 और 16 अक्टूबर को आयोजित इस प्रतियोगिता में सोलन की 6 छात्राओं ने पदक जीतकर कॉलेज का नाम रोशन किया।
कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के प्राध्यापक डॉ. रवि राम ने बताया कि छात्राओं ने प्रतियोगिता में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। गुंजन ने 68 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक (Silver Medal) जीता।

इसके अलावा, आरती (50 किग्रा), यामिनी (53 किग्रा), कशिश (57 किग्रा), कृतिका (62 किग्रा) और कुमारी रिया (65 किग्रा) ने अपनी-अपनी श्रेणियों में कांस्य पदक (Bronze Medal) हासिल किए।
टीम के सोलन कॉलेज वापस लौटने पर प्राचार्या डॉ. मनीषा कोहली और सभी स्टाफ सदस्यों ने विजेता खिलाड़ियों का स्वागत किया। प्राचार्या ने छात्राओं को उनकी इस शानदार उपलब्धि पर बधाई दी और उन्हें भविष्य में भी इसी तरह का बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखने के लिए प्रेरित किया।