सोलन कॉलेज की महिला फुटबॉल टीम का ढोल-नगाड़ों के साथ हुआ स्वागत

Photo of author

By Hills Post

सोलन: राजकीय महाविद्यालय सोलन की महिला फुटबॉल टीम ने हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी इंटर-कॉलेज फुटबॉल चैंपियनशिप में तीसरा स्थान हासिल कर कॉलेज का नाम रोशन किया है। शिमला के पीजी सेंटर में आयोजित इस चैंपियनशिप में सोलन की टीम ने डीएवी कांगड़ा जैसी मजबूत टीम को हराकर यह उपलब्धि हासिल की।

शनिवार को जब विजेता टीम कॉलेज परिसर लौटी, तो उनका भव्य और उत्साह के साथ स्वागत किया गया। कॉलेज की प्राचार्या डॉ. मनीषा कोहली और सभी स्टाफ सदस्यों ने ढोल-नगाड़ों और तालियों की गड़गड़ाहट के बीच खिलाड़ियों को फूल-मालाएं पहनाकर उनकी जीत का जश्न मनाया।

इस अवसर पर प्राचार्या डॉ. मनीषा कोहली ने पूरी टीम को उनकी शानदार उपलब्धि पर बधाई दी। उन्होंने खिलाड़ियों के अनुशासन, मेहनत और टीम भावना की सराहना करते हुए कहा कि यह जीत न केवल कॉलेज के लिए गौरव का क्षण है, बल्कि यह अन्य विद्यार्थियों को भी खेलों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी।

टीम की कप्तान ने भी अपने इस सफर के लिए कॉलेज प्रशासन और स्टाफ के प्रोत्साहन और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।