सोलन: राजकीय महाविद्यालय सोलन में मंगलवार को जश्न का माहौल देखने को मिला, जहां हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (HPU) युवा महोत्सव के ग्रुप-IV में शानदार प्रदर्शन करके लौटी टीम का परिसर में भव्य स्वागत किया गया। बिलासपुर महाविद्यालय में 27 से 30 नवंबर 2025 तक आयोजित इस प्रतिष्ठित महोत्सव में सोलन कॉलेज के छात्रों ने अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कई खिताब अपने नाम किए हैं।

प्रतियोगिता के परिणामों की बात करें तो महाविद्यालय के होनहार छात्र कृष्णा ने मिमिक्री (Mimicry) में अपनी अद्भुत प्रतिभा दिखाते हुए प्रथम स्थान हासिल किया और गोल्ड मेडल जीता। वहीं, कॉलेज की माईम (Mime) टीम ने भी कड़े मुकाबले के बीच शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रदेश भर में रनर-अप (द्वितीय स्थान) रहकर महाविद्यालय का गौरव बढ़ाया।
इस ऐतिहासिक जीत पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. मनीषा कोहली ने पूरी टीम और विजेता छात्रों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह उपलब्धि छात्रों की कड़ी मेहनत और समर्पण का ही नतीजा है। उन्होंने कहा कि सोलन महाविद्यालय ने इस सफलता से एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक और कलात्मक क्षेत्रों में भी निरंतर उत्कृष्टता के नए आयाम स्थापित कर रहा है।