सोलन कॉलेज के छात्रों को दी रोड सेफ्टी की जानकारी

Photo of author

By Hills Post

सोलन: राजकीय महाविद्यालय सोलन के ‘रोड सेफ्टी क्लब’ तथा NSS इकाई के द्वारा सडक़ सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत एक व्याख्यान का आयोजन किया गया।  इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के लगभग 100 विद्यार्थियों ने भाग लिया।  

इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सोलन यातायत पुलिस के हैड कांस्टेबल अजय गुप्ता ने सभी छात्रों से रूबरू होते हुए उन्हें सडक़ सुरक्षा नियम, चिन्हों, प्रतीकों की विस्तार से जानकारी दी तथा छात्रों के द्वार पूछे गए यातायात तथा सडक़ सुरक्षा सम्बन्धी प्रश्नों के उत्तर दिए।

इस अवसर पर महाविद्यालय के रोड सेफ्टी क्लब के संयोजक डॉ. मुकेश कुमार शर्मा ने भी छात्रों को सडक़ सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी। इस कार्यक्रम में एनएसएस प्रभारी डॉ.घनश्याम सोनी, डॉ. प्रियंका मुल्तानी सहित महाविद्यालय के अन्य शिक्षक तथा गैर शिक्षक वर्ग मौजूद रहा।

Demo ---
Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।