सोलन कॉलेज के छात्रों को IIM एक्सपर्ट और उद्यमी ने दिए टिप्स

Photo of author

By Hills Post

सोलन: राजकीय महाविद्यालय सोलन के छात्रों को भविष्य के करियर के लिए तैयार करने के मकसद से शुक्रवार को एक खास वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप में छात्रों को ग्रुप डिस्कशन (GD) और जॉब इंटरव्यू में सफल होने के गुर सिखाए गए। यह कार्यक्रम कॉलेज के कॉमर्स विभाग (अर्थश्री) और करियर काउंसलिंग सेल ने IBS हैदराबाद के सहयोग से आयोजित किया।

वर्कशॉप का मुख्य आकर्षण ग्रुप डिस्कशन का प्रैक्टिकल सेशन रहा, जिसका संचालन IBS हैदराबाद की फैकल्टी और IIM अहमदाबाद की पूर्व छात्रा डॉ. विभा अरोड़ा ने किया। उन्होंने छात्रों को बताया कि GD में स्पष्ट विचार, टीम वर्क और आत्मविश्वास के साथ अपनी बात कैसे रखी जाए।

इसके बाद छात्रों को इंटरव्यू के लिए खास ट्रेनिंग दी गई, जिसमें सही बॉडी लैंग्वेज, आई कॉन्टैक्ट और सवालों का पेशेवर तरीके से जवाब देने के टिप्स शामिल थे। छात्रों को यह भी सिखाया गया कि वे इंटरव्यू के दौरान खुद को बेहतर तरीके से कैसे प्रस्तुत कर सकते हैं।

कार्यक्रम के दूसरे हिस्से में, परवाणू स्थित चंद्रमुखी रिज़ॉर्ट की मैनेजिंग डायरेक्टर और प्रसिद्ध उद्यमी सुश्री नोनिका रूपेरिया ने छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने युवाओं को अपनी रचनात्मक सोच (creative thinking) को अपनाने और खुद का बिजनेस (उद्यम) शुरू करने का साहस रखने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज की प्राचार्या डॉ. मनीषा कोहली ने किया। उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों को इंडस्ट्री की जरूरतों के लिए तैयार करते हैं। कॉमर्स विभाग ने इस सफल आयोजन के लिए IBS और विशेषज्ञ वक्ताओं का आभार व्यक्त किया।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।