सोलन कॉलेज के छात्रों ने किया कम्युनिटी रेडियो स्टेशन का दौरा

Photo of author

By Hills Post

सोलन: राजकीय महाविद्यालय सोलन के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के छात्रों ने सोमवार को रेडियो प्रसारण की दुनिया को करीब से समझा। छात्रों ने एम.एस. पंवार इंस्टीट्यूट ऑफ कम्युनिकेशन एंड मैनेजमेंट में स्थित सामुदायिक रेडियो स्टेशन “हमारा MSPICM 90.4” का एक शैक्षणिक दौरा किया, जहां उन्होंने रेडियो की कार्यप्रणाली और तकनीकी पहलुओं की व्यावहारिक जानकारी ली।

विभागाध्यक्ष डॉ. मुकेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में आयोजित इस शैक्षणिक भ्रमण का उद्देश्य छात्रों को किताबी ज्ञान से आगे ले जाकर रेडियो की वास्तविक दुनिया से परिचित कराना था।

शैक्षणिक भ्रमण के दौरान स्टेशन इंचार्ज अनिल कुमार ने विद्यार्थियों को स्टूडियो रिकॉर्डिंग, कार्यक्रमों की तैयारी, एडिटिंग और प्रसारण की पूरी प्रक्रिया समझाई। छात्रों ने लाइव स्टूडियो में बैठकर यह अनुभव किया कि कैसे एक रेडियो कार्यक्रम तैयार होकर उन तक पहुंचता है।

इससे पहले, एम.एस. पंवार संस्थान के निदेशक डॉ. बृजेंद्र सिंह पंवार ने छात्रों को संबोधित करते हुए मीडिया जगत की बारीकियों पर प्रकाश डाला और उनके सवालों के जवाब दिए।

यह शैक्षणिक दौरा राजकीय महाविद्यालय सोलन और एम.एस. पंवार संस्थान के बीच हुए एक समझौता ज्ञापन (MOU) के तहत आयोजित किया गया था, जिसका उद्देश्य दोनों संस्थानों के बीच शैक्षणिक और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देना है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।