सोलन: राजकीय महाविद्यालय सोलन में आज सड़क सुरक्षा को लेकर रोड सेफ्टी क्लब की अगुवाई में छात्रों और स्टाफ ने न केवल खुद यातायात नियमों का पालन करने की कसम खाई, बल्कि सड़कों पर उतरकर आम जनता को भी जागरूक किया।

कार्यक्रम की शुरुआत शपथ ग्रहण समारोह से हुई, जहां कॉलेज की प्राचार्या डॉ. मनीषा कोहली ने शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई। इसके तुरंत बाद छात्रों ने कॉलेज परिसर से कोटला नाला चौक तक एक जागरूकता रैली निकाली। हाथों में स्लोगन और जुबान पर नारों के साथ छात्रों ने वाहन चालकों और राहगीरों को ट्रैफिक नियमों का महत्व समझाया।
प्राचार्या डॉ. मनीषा कोहली ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क हादसे रोकने के लिए जागरूकता सबसे बड़ा हथियार है। ऐसे कार्यक्रमों से न केवल छात्र जिम्मेदार बनते हैं, बल्कि समाज में भी एक सकारात्मक संदेश जाता है। उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे आगे भी इस मुहिम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।
रोड सेफ्टी क्लब के संयोजक डॉ. मुकेश कुमार शर्मा ने बताया कि यह आयोजन क्लब के विशेष अभियान का हिस्सा है। क्लब लगातार अलग-अलग गतिविधियों के जरिए छात्रों और समाज को जोड़ने का काम कर रहा है।
इस मौके पर क्लब की सदस्य डॉ. वंदना गुप्ता, डॉ. रविराम, डॉ. कात्यायनी शर्मा और डॉ. अलीशा चौहान समेत कॉलेज का पूरा स्टाफ और बड़ी संख्या में छात्र मौजूद रहे।