सोलन कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने औषधीय पौधे लगाए

Photo of author

By Hills Post

सोलन: राजकीय महाविद्यालय सोलन के वनस्पति विज्ञान विभाग में BSc प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं द्वारा आज एक औषधीय पौधारोपण अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्रिंसिपल डॉ. मनीषा कोहली द्वारा किया गया। उन्होंने मुर्रया (करी पत्ता) का पौधा रोपित कर पर्यावरण संरक्षण एवं औषधीय महत्व को प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर वनस्पति विज्ञान विभाग के सहायक आचार्य डॉ. प्रेम प्रकाश, प्रो. आरती नेगी तथा कनिष्ठ प्रयोगशाला सहायक बसंत नेगी भी उपस्थित रहे। सभी ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया और औषधीय पौधों के संरक्षण की आवश्यकता पर बल दिया। इस अभियान का उद्देश्य छात्रों में औषधीय पौधों के प्रति जागरूकता फैलाना तथा पारंपरिक ज्ञान को आधुनिक संदर्भ में समझने का अवसर प्रदान करना था। छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए विभिन्न औषधीय पौधों का रोपण किया।

वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित यह पहल न केवल जैव विविधता के संरक्षण की दिशा में एक सार्थक प्रयास है, बल्कि यह विद्यार्थियों के लिए व्यावहारिक ज्ञान प्राप्ति का भी उत्तम अवसर रहा।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।