सोलन: राजकीय महाविद्यालय सोलन के आईक्यूएसी (Internal Quality Assurance Cell) द्वारा गुरुवार को प्राचार्या डॉ. मनीषा कोहली की अध्यक्षता में एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस गरिमामयी कार्यक्रम में महाविद्यालय के दो प्राध्यापकों, डॉ. चमन शर्मा और डॉ. प्रियांका भारद्वाज को उनकी विशिष्ट उपलब्धियों और हाल ही में प्राप्त प्रतिष्ठित सम्मानों के लिए सम्मानित किया गया।

समारोह के दौरान बताया गया कि डॉ. चमन शर्मा को शिमला केंद्र की ललित कला अकादमी द्वारा ‘सेवा पर्व’ थीम पर उनकी उत्कृष्ट कलाकृतियों के लिए बीते 30 नवंबर 2025 को सम्मान प्रदान किया गया था। वहीं, डॉ. प्रियांका भारद्वाज को मुंबई की हिंदी अकादमी द्वारा 25 अक्टूबर 2025 को प्रतिष्ठित ‘शिक्षा भूषण सम्मान’ से नवाजा गया था। इन राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय उपलब्धियों के लिए महाविद्यालय ने आज उन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया।
इस अवसर पर प्राचार्या डॉ. मनीषा कोहली सहित महाविद्यालय के सभी शिक्षक और गैर-शिक्षक कर्मचारियों ने दोनों प्राध्यापकों की प्रशंसा की। उन्होंने डॉ. चमन शर्मा और डॉ. प्रियांका भारद्वाज को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि उनकी इन उपलब्धियों से महाविद्यालय का नाम रोशन हुआ है और उन्होंने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।