सोलन: राजकीय महाविद्यालय सोलन के BSc द्वितीय एवं अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों ने आज शूलिनी विश्वविद्यालय का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को उन्नत प्रयोगशालाओं एवं अनुसंधान केंद्रों से परिचित कराना था। विद्यार्थियों ने इस दौरान शूलिनी विश्वविद्यालय के एडवांस्ड इंस्ट्रूमेंटेशन सेंटर, फिजिक्स लैब, एनर्जी लैब, केमिस्ट्री लैब, सर्वे लैब, ऑटोमोबाइल लैब, मैटलर्जी लैब, इनक्यूबेशन सेंटर, हर्बल गार्डन, प्लांट कंजर्वेटरी सेंटर, तथा योगानंदा लाइब्रेरी का अवलोकन किया।

इस शैक्षणिक यात्रा में विद्यार्थियों ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) तकनीकों, मटीरियल साइंस प्रयोगशालाओं, तथा हाल के अनुसंधान क्षेत्रों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की। इस विश्वविद्यालय भ्रमण का आयोजन रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेल के अंतर्गत, केमिस्ट्री क्लब “Laevosier”, रसायन विज्ञान विभाग, भौतिक विज्ञान, प्राणीशास्त्र, वनस्पति विज्ञान एवं गणित विभागों के विद्यार्थियों के लिए किया गया।
भ्रमण के दौरान सहायक प्राध्यापक डॉ. सतीश ठाकुर, डॉ. मंजू ठाकुर, डॉ. आरती नेगी, डॉ. रमेश कुमार तथा डॉ. ईश्वर दत्त ने विद्यार्थियों का नेतृत्व किया। इन सभी प्राध्यापकों ने शूलिनी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पी. के. खोसला से सकारात्मक चर्चा करते हुए भविष्य में अनुसंधान सहयोग पर विचार-विमर्श किया। यह शैक्षणिक यात्रा विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभदायक एवं प्रेरणादायक रही।