सोलन कॉलेज के NCC कैडेट्स ने निकाली स्वच्छता रैली, किया श्रमदान

Photo of author

By Hills Post

सोलन: राजकीय महाविद्यालय सोलन में शुक्रवार को स्वच्छ भारत अभियान के तहत एक स्वच्छता रैली और श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस पहल में कॉलेज के 50 एनसीसी कैडेट्स ने उत्साह के साथ भाग लिया।

कैडेट्स ने कॉलेज परिसर से एक जागरूकता रैली निकाली, जो दमरोड क्षेत्र तक गई। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक किया और अपने आसपास के वातावरण को साफ रखने का संदेश दिया।

रैली के बाद, सभी कैडेट्स ने दमरोड क्षेत्र में श्रमदान करते हुए सफाई अभियान चलाया। उन्होंने “स्वच्छता ही सेवा” के नारे लगाते हुए इस अभियान को सफल बनाया।

इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. मनीषा कोहली ने कैडेट्स को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल एक दिन का अभियान नहीं, बल्कि इसे हमें अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए। उन्होंने छात्रों के इस प्रयास की सराहना की। कार्यक्रम के दौरान एनसीसी केयरटेकर ऑफिसर (सीटीओ) डॉ. भारती गुप्ता भी मौजूद रहीं और उन्होंने कैडेट्स का मनोबल बढ़ाया।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।