सोलन: राजकीय महाविद्यालय सोलन में हिमाचल प्रदेश के निर्माता डॉ. यशवंत सिंह परमार की 119वीं जयंती आज बड़े उत्साह के साथ मनाई गई। कॉलेज के इतिहास विभाग द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भाषण और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं करवाई गई, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

कॉलेज की प्राचार्या डॉ. मनीषा कोहली ने कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. यशवंत सिंह परमार को पुष्पांजलि अर्पित करके किया। उन्होंने आधुनिक हिमाचल के निर्माण में डॉ. परमार की भूमिका पर प्रकाश डाला और विद्यार्थियों को उनके जीवन से प्रेरणा लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
प्रतियोगिताओं के विजेता
‘आधुनिक हिमाचल के निर्माण में डॉ. परमार की भूमिका’ विषय पर हुई भाषण प्रतियोगिता में बी.ए. तृतीय वर्ष की पारुल ने प्रथम, साक्षी ने द्वितीय और दामिनी सोनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वहीं, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कुल 14 टीमों ने भाग लिया। ‘वैदिक टाइटन’ टीम (तनुज ठाकुर, दामिनी और आयुष) ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि ‘बजरंग’ टीम (कृतिका, ध्रुव कुमार और रितेश) और ‘पहाड़ी बंदे’ टीम (विक्रम, ठाकुर वैभव सिंह और सुशील) ने क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा नकद पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस आयोजन के सफल संचालन के लिए प्राचार्या ने प्रोफेसर भुवनेश्वरी कश्यप और प्रोफेसर प्रमोद की सराहना की। निर्णायक मंडल में प्रो. निवेदिता पाठक, डॉ. प्रियंका भारद्वाज, डॉ. नेक राम, डॉ. मीनू कुंदी और प्रो. आलिशा चौहान शामिल थे। इस अवसर पर कॉलेज के अन्य प्राध्यापक डॉ. बी. एन. कमल, ड़ा. विजेश पांडे, ड़ा. सुध्यान सिंह, प्रो. रवि राम, डॉ तनेन्द्रा, राकेश खाची सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे ।