सोलन कॉलेज ने स्काउट्स एंड गाइड्स स्थापना दिवस मनाया

Photo of author

By Hills Post

सोलन: राजकीय महाविद्यालय सोलन में शुक्रवार को भारत स्काउट एंड गाइड स्थापना दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। कॉलेज की रोवर रेंजर यूनिट द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में छात्रों ने स्वच्छता और नशा मुक्ति का संदेश देते हुए एक जागरूकता रैली निकाली।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के उप-प्राचार्य डॉ. अनंत विद्या निधि ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। रोवर लीडर डॉ. एन.आर. कश्यप ने इस दिन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस संगठन का मुख्य उद्देश्य युवाओं में चरित्र निर्माण, नागरिक भावना और सेवाभाव को बढ़ावा देना है। इस अवसर पर छात्रों ने संगठन के विकास के लिए धन जुटाने हेतु स्काउट-गाइड के झंडे भी वितरित किए।

इसके बाद, रोवर्स और रेंजर्स ने कॉलेज परिसर में एक स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली और नशा निवारण पर एक विशेष कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। उप-प्राचार्य डॉ. अनंत विद्या निधि ने छात्रों के इस प्रयास की सराहना की। कार्यक्रम में रेंजर लीडर डॉ. प्रीति सहित यूनिट के सभी सदस्य मौजूद रहे।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।