सोलन कॉलेज में इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स पर कार्यशाला आयोजित

Photo of author

By Hills Post

सोलन: राजकीय महाविद्यालय सोलन में आज आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ इकाई (IQ AC ) द्वारा शिक्षक वर्ग तथा तृतीय वर्ष के सभी विद्यार्थियों के लिए बौद्धिक संपदा अधिकार ( Intellectual Property Rights) पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर मनीषा कोहली ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

डॉक्टर कोहली ने प्रतिभागियों के साथ हिमाचल प्रदेश का पारंपरिक ज्ञान संस्कृति और जातीयताओं का बहरूप दर्शन (Traditional Knowledge of Himachal Pradesh-A Kaleidoscope of Culture and Ethenicities) विषय पर अपने विचार साझा किए । डॉक्टर कोहली ने पारंपरिक ज्ञान तथा समृद्ध सांस्कृतिक विरासत तथा जैव विविधता के निरंतर हो रहे ह्रास पर अपनी गहरी चिंता व्यक्त की तथा इसके संरक्षण के लिए विभिन्न सुझावों के साथ सभी प्रतिभागियों से इसके संरक्षण पर बल देने का पुरजोर अनुरोध किया ।

कार्यशाला की दूसरे सत्र में जेपी यूनिवर्सिटी वाकाना घाट की डॉक्टर हेमंत सूद ने बौद्धिक संपदा अधिकार प्रबंधन और व्यवसायीकरण (Intellectual Property Rights: Management and Commercialisation) पर चर्चा की। डॉ. हेमंत ने बौद्धिक संपदा अधिकार के विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं जैसे पेटेंट, ट्रेडमार्क, कॉपीराइट ,और भौगोलिक संकेतको, तथा उनकी भौगोलिक पहुंच तथा भारतीय पेटेंट अधिनियम पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला।

अंत में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ इकाई के समन्वयक डॉक्टर अनिल ठाकुर ने मुख्य अतिथि और संसाधन व्यक्तियों तथा सभी प्रतिभागियों का इस कार्यशाला में भाग लेने के लिए धन्यवाद किया। इस कार्यशाला में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ इकाई के सभी सदस्य तथा महाविद्यालय के अन्य सभी प्राध्यापक गण मौजूद रहे।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।