सोलन कॉलेज में इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन

Photo of author

By Hills Post

सोलन: राजकीय महाविद्यालय सोलन BSc प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए इंडक्शन/ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. अनिल ठाकुर द्वारा महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. मनीषा कोहली की उपस्थिति में किया गया, जो इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं।

डॉ. अनंत विद्या निधि ने छात्रों को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के इतिहास, महाविद्यालय में संचालित पाठ्यक्रमों, चॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (CBCS), RUSA के अंतर्गत वार्षिक प्रणाली, महाविद्यालय के नियम एवं विनियम, एंटी रैगिंग, नशा विरोधी नियमों, एनसीसी, एनएसएस, और अन्य पाठ्य सहगामी गतिविधियों व क्लबों के विषय में विस्तार से जानकारी दी।

डॉ. अनिल ठाकुर ने महाविद्यालय के पूर्व छात्र संघों तथा महाविद्यालय के विशिष्ट पूर्व छात्रों द्वारा संस्थान के विकास में दिए गए महत्वपूर्ण योगदान पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय के पूर्व छात्र विभिन्न प्रतिष्ठित पदों पर आसीन हैं, जिनसे वर्तमान विद्यार्थियों को प्रेरणा लेनी चाहिए।

कार्यक्रम के समापन पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. मनीषा कोहली ने छात्रों को संबोधित करते हुए उन्हें पढ़ाई में रुचि लेने, अनुशासन का पालन करने तथा समाज में उच्च पदों पर पहुँचने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने सभी नवप्रवेशित विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

इस कार्यक्रम में भौतिक विज्ञान एवं जीवन विज्ञान संकाय के समस्त प्राध्यापकगण उपस्थित रहे, जिनमें डॉ. अनंत विद्या निधि, डॉ. योगेश कुमार, डॉ. जगदीश चंद, डॉ. अनिल ठाकुर, डॉ. सतीश ठाकुर, डॉ. आरती नेगी, डॉ. मंजू ठाकुर, प्रो. कनुप्रिया, प्रो. रूपा, डॉ. रमेश कुमार, डॉ. ईश्वर नेगी, डॉ. प्रीति तथा डॉ. तन्वी कपूर प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।