सोलन कॉलेज में कंप्यूटर साइंस स्टूडेंट्स के लिए इंडस्ट्री एंगेजमेंट सेशन आयोजित

Photo of author

By Hills Post

सोलन: कंप्यूटर साइंस और कंप्यूटर एप्लीकेशंस विभाग ने सोलन कॉलेज की कैरियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल के सहयोग से आज कॉलेज में इंडस्ट्री एंगेजमेंट सेशन का आयोजन किया। कार्यक्रम में बी.एस.सी. (कंप्यूटर साइंस) अंतिम वर्ष एवं बी.सी.ए के लगभग 80 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

कार्यक्रम में अल्फा आई.टी. (Alpha IT) के तीन प्रतिनिधि छात्रों से संवाद करने हेतु उपस्थित रहे। उद्योग प्रतिनिधियों ने बी.एस.सी. कंप्यूटर साइंस और बी.सी.ए. पूर्ण करने के बाद उपलब्ध विभिन्न करियर अवसरों पर उपयोगी जानकारी दी। उन्होंने आई.टी. सेक्टर में उभरती भूमिकाओं, आवश्यक कौशलों तथा प्रतिस्पर्धी रोजगार बाजार में स्वयं को तैयार करने के उपायों पर विस्तार से चर्चा की।

इस दौरान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, क्लाउड कंप्यूटिंग, डाटा एनालिटिक्स और साइबर सुरक्षा जैसी आगामी तकनीकों पर भी रोचक चर्चा हुई। छात्रों ने उत्साहपूर्वक प्रश्न पूछे और उद्योग की अपेक्षाओं एवं प्रवृत्तियों के बारे में स्पष्टता प्राप्त की।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।