सोलन कॉलेज में कॉमर्स के छात्रों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन

Photo of author

By Hills Post

सोलन: राजकीय महाविद्यालय सोलत में आज कॉमर्स विषय के छात्रों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नए स्टूडेंट्स का स्वागत करना तथा उन्हें महाविद्यालय को शैक्षणिक संरचना, सुविधाओं और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों से अवगत कराना था।

ओरिएंटेशन कार्यक्रम का संचालन प्रो. वन्दना गुप्ता ने किया। इस अवसर पर डा. मनीषा कोहली ने अपने संबोधन में अनुशासन, समर्पण और समग्र विकास के महत्व पर जोर दिया और छात्रों को सफलता के लिए प्रेरित किया। वाणिज्य विभाग से प्रो. अंकुर सूद ने छात्रो को पाठ्‌यक्रम संरचना, परीक्षा प्रणाली, आंतरिक मूल्यांकन प्रक्रिया एवं पुस्तकालय, प्लेसमेंट सेल जैसी सहायक सेवाओं के बारे में जानकारी दी।

यह कार्यक्रम छात्रों के लिए न केवल जानकारी पूर्ण रहा बल्कि उन्हें आत्मविश्वास और उत्साह के साथ कॉलेज में बेहतर शिक्षा आरम्भ करने के लिए प्रेरित भी किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ. सन्दीप शर्मा, प्रो. वन्दना गुप्ता और प्रो. अंकुर सूद उपस्थित रहे।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।