सोलन: राजकीय महाविद्यालय सोलन के प्रांगण में आज चिट्टा मुक्त हिमाचल अभियान को समर्पित क्लस्टर स्तरीय खेल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। 19 दिसंबर 2025 को आयोजित इस कार्यक्रम में सोलन के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) अशोक चौहान, आईपीएस ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं की ऊर्जा को सकारात्मक दिशा देना और उन्हें नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना था।

कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. मनीषा कोहली ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और नशे के खिलाफ संस्थान द्वारा चलाए जा रहे नुक्कड़ नाटकों, मैराथन और अन्य जागरूकता अभियानों की विस्तृत जानकारी साझा की।
मुख्य अतिथि डीएसपी अशोक चौहान ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों और खिलाड़ियों को जीवन में अनुशासन के महत्व को समझाया। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि नशा, विशेषकर चिट्टा, हर अपराध की जड़ है और युवा पीढ़ी तेजी से इसकी चपेट में आ रही है। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे न केवल स्वयं नशे से दूर रहें, बल्कि समाज को भी इसके प्रति जागरूक करें। उन्होंने जोर देकर कहा कि खेल हमें जीवन में हार-जीत को स्वीकार करना और निरंतर आगे बढ़ना सिखाते हैं, इसलिए छात्रों को अपनी ऊर्जा नशे के बजाय खेल के मैदान में लगानी चाहिए।
आयोजन सचिव डॉ. रवि राम ने प्रतियोगिता के विस्तार पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस स्पर्द्धा में मेजबान राजकीय महाविद्यालय सोलन के अलावा राजकीय महाविद्यालय धर्मपुर, एलआर कॉलेज, बाहरा विश्वविद्यालय, बी.एड. कॉलेज, आईटीआई सोलन और डाइट की टीमों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इन टीमों के बीच वॉलीबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस और शतरंज जैसे खेलों में कड़ा मुकाबला देखने को मिला। प्रतियोगिता के समापन पर प्राचार्या डॉ. मनीषा कोहली ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया।
विभिन्न स्पर्धाओं के परिणामों में मेजबान और अन्य कॉलेजों के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। बैडमिंटन महिला वर्ग में राजकीय महाविद्यालय सोलन की अक्षिता शर्मा व इशिता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि रिया व सिमरन दूसरे स्थान पर रहीं। बैडमिंटन पुरुष डबल्स में एलआर कॉलेज के सिद्धार्थ व शौर्य ने बाजी मारी, वहीं इसी कॉलेज के अक्षित राजपूत व अनीश उपविजेता रहे।
पुरुष एकल बैडमिंटन में एलआर कॉलेज के सिद्धार्थ ने पहला और सोलन कॉलेज के यतिन ने दूसरा स्थान पाया। बौद्धिक खेल शतरंज में सोलन कॉलेज का प्रदर्शन शानदार रहा, जहाँ महिला वर्ग में तराना और पुरुष वर्ग में मयंक ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि रिया और सुजल क्रमशः द्वितीय रहे। वहीं, टेबल टेनिस के पुरुष वर्ग में सोलन कॉलेज के वर्दान और महिला वर्ग में नीतिका ने जीत दर्ज की, जबकि मोहित और दीक्षा उपविजेता बने।