सोलन कॉलेज में छात्रों और स्टाफ ने ली ईमानदारी की शपथ

Photo of author

By Hills Post

सोलन: राजकीय महाविद्यालय सोलन में सोमवार को ‘सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी’ विषय पर एक शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। ‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह’ के तहत हुए इस कार्यक्रम में कॉलेज की प्राचार्या डॉ. मनीषा कोहली ने सभी शिक्षकों, गैर-शिक्षक कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं को ईमानदारी, पारदर्शिता व कर्तव्यनिष्ठा से काम करने की शपथ दिलाई। इस मौके पर एन.सी.सी., एन.एस.एस. और रोवर-रेंजर क्लब के सदस्यों ने भी हिस्सा लिया।

प्राचार्या डॉ. कोहली ने अपने संबोधन में कहा कि सत्यनिष्ठा (ईमानदारी) केवल एक मूल्य नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण का मूल आधार है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से भ्रष्टाचार और किसी भी गलत काम के प्रति सजग रहकर समाज में सकारात्मक योगदान देने का आह्वान किया।

कार्यक्रम के दौरान छात्रा पारुल और निहारिका सहित अन्य विद्यार्थियों ने भी अपने विचार रखे। वक्ताओं ने इस बात पर जोर दिया कि एक जागरूक युवा ही एक बेहतर और मजबूत समाज का निर्माण कर सकता है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. एन. आर. कश्यप द्वारा किया गया।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।