सोलन: राजकीय महाविद्यालय सोलन में BA, BSc, BCom, BBA, BCA और BVoc के प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के हॉल में आयोजित हुआ, जिसमें कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. प्रमोद ठाकुर ने छात्रों को पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से महाविद्यालय की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी।

इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. मनीषा कोहली ने छात्रों को जीवन में लक्ष्य निर्धारित करने और टेक्नोलॉजी का सही उपयोग करने के लिए प्रेरित किया, साथ ही नशे से दूर रहने और महाविद्यालय की गतिविधियों में सक्रिय भाग लेने के लिए भी प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी शिक्षक और गैर-शिक्षक स्टाफ भी उपस्थित रहे।