सोलन: राजकीय महाविद्यालय सोलन के भौतिकी विभाग ने गुरुवार देर शाम एक रोमांचक आकाश दर्शन सत्र का आयोजन किया, जिसमें छात्रों ने दूरबीन की मदद से ब्रह्मांड के रहस्यों को करीब से देखा। दशहरे की पूर्व संध्या के बावजूद, बीएससी के छात्र-छात्राओं ने इस अनूठे कार्यक्रम में बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।
यह कार्यक्रम भौतिकी विभाग की ऋषिस ऑफ कॉसमॉस सोसायटी और भारतीय भौतिकी अध्यापक संघ (IAPT) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर से आए विशेषज्ञ डॉ. अरुण कुमार ने छात्रों को स्मार्ट टेलिस्कोप सहित विभिन्न प्रकार की दूरबीनों की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी।

व्याख्यान के बाद छात्रों को खगोल विज्ञान का व्यावहारिक अनुभव मिला। उन्होंने दूरबीन के माध्यम से चंद्रमा की सतह पर मौजूद गड्ढों (क्रेटर्स) दूर स्थित नीहारिकाओं (नेबुला) और कई नक्षत्रों को अपनी आंखों से देखा।
इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय सोलन के भौतिकी सह-प्राध्यापक डॉ. अनिल ठाकुर और रेणुकाजी के प्राचार्य डॉ. पवन कुमार भी मौजूद रहे। यह सत्र छात्रों के लिए बेहद ज्ञानवर्धक और यादगार साबित हुआ, जिसने उन्हें खगोल विज्ञान को किताबों से बाहर निकलकर सीधे आसमान में देखने का मौका दिया।