सोलन कॉलेज में छात्रों ने बताए औषधीय पौधों के राज, तितलियों की दुनिया से कराया रूबरू

Photo of author

By Hills Post

सोलन: वन्यजीव सप्ताह (2–8 अक्टूबर) के अवसर पर सोलन कॉलेज में हिमाचल की अनूठी जैव-विविधता को दर्शाने वाले कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। कॉलेज के वनस्पति एवं प्राणी शास्त्र विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में छात्रों ने पौधों के औषधीय गुणों से लेकर सोलन की रंग-बिरंगी तितलियों तक, कई रोचक प्रस्तुतियां दीं।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बीएससी तृतीय वर्ष की छात्राओं पूनम, नेहा और परवरिश की प्रस्तुति रही। उन्होंने हिमाचल प्रदेश में पाए जाने वाले विभिन्न पौधों के पारंपरिक, औषधीय, पाक-संबंधी और सांस्कृतिक महत्व पर एक प्रभावशाली प्रस्तुति देकर सभी को हैरान कर दिया। उन्होंने बताया कि कैसे ये पौधे हमारे दैनिक जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं।

इसके अलावा, अन्य छात्रों ने सोलन क्षेत्र में पाई जाने वाली तितलियों की विविधता पर एक सुंदर प्रस्तुति दी, जिसमें उनकी आकर्षक दुनिया की झलक दिखाई गई। इस मौके पर डिजिटल फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

निर्णायक मंडल में डॉ. योगेश कुमार, डॉ. चमन शर्मा और डॉ. मीनू कुंडी शामिल रहे। कार्यक्रम की परिकल्पना और आयोजन डॉ. प्रेम प्रकाश, डॉ. मंजू ठाकुर और प्रोफेसर आरती ने किया, जिसका उद्देश्य छात्रों को प्रदेश की प्राकृतिक विरासत से जोड़ना था।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।