सोलन: राजकीय महाविद्यालय, सोलन में शुक्रवार को “नशा मुक्त भारत अभियान” के तहत एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। कॉलेज के प्रहरी क्लब और एन.सी.सी. यूनिट के लगभग 50 छात्र-छात्राओं ने इस रैली में हिस्सा लिया और नशे के दुष्प्रभावों के खिलाफ जोरदार नारे लगाए।
छात्रों ने पूरे कॉलेज परिसर में भ्रमण करते हुए “नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो” और “नशे से दूर रहो, स्वस्थ रहो” जैसे नारों के माध्यम से अपने साथियों को जागरूक किया। इस रैली का उद्देश्य युवाओं को नशे की लत से दूर रहने और एक स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना था।

इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्या भी मौजूद रहीं। उन्होंने छात्रों के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की सामाजिक जिम्मेदारी का भाव युवाओं में होना बहुत आवश्यक है।
कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों ने समाज को नशा मुक्त बनाने की दिशा में अपना योगदान देने का संकल्प लिया।