सोलन: राजकीय महाविद्यालय सोलन में आज छात्रों ने एक अनोखे अंदाज में लोगों को सड़क सुरक्षा का पाठ पढ़ाया। मौका था रोड सेफ्टी क्लब की ओर से आयोजित नुक्कड़ नाटक का। इसमें छात्रों ने अभिनय के जरिए यह संदेश दिया कि सड़क पर जरा सी लापरवाही कैसे जिंदगी पर भारी पड़ सकती है।
12 दिसंबर को कॉलेज परिसर में हुए इस नाटक में छात्रों ने रोजमर्रा की उन गलतियों को दिखाया जो अक्सर बड़े हादसों की वजह बनती हैं। उन्होंने गाड़ी चलाते वक्त मोबाइल का इस्तेमाल, नशा, तेज रफ्तार और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी के अंजाम दिखाए। साथ ही जेब्रा क्रॉसिंग के सही इस्तेमाल, हेलमेट पहनने और कार में सीट बेल्ट लगाने की अहमियत को बहुत ही प्रभावशाली तरीके से पेश किया।

कॉलेज की प्राचार्या डॉ. मनीषा कोहली ने छात्रों की इस पहल की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा कि आज के दौर में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैलाना वक्त की सबसे बड़ी मांग है। उन्होंने छात्रों को ऐसे सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने और समाज को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया।
रोड सेफ्टी क्लब के संयोजक डॉ. मुकेश कुमार शर्मा ने बताया कि यह आयोजन क्लब के जागरूकता अभियान का ही एक हिस्सा है। उन्होंने जानकारी दी कि आने वाले दिनों में सड़क सुरक्षा को लेकर रैलियां, शपथ ग्रहण समारोह और कार्यशालाएं भी आयोजित की जाएंगी।
इस मौके पर क्लब के सदस्य डॉ. वंदना गुप्ता, डॉ. कात्यायनी शर्मा, डॉ. रवीराम, डॉ. अलीशा चौहान समेत कई शिक्षक, कर्मचारी और बड़ी संख्या में छात्र मौजूद रहे।