सोलन: राजकीय महाविद्यालय, सोलन में आज निर्वाचन साक्षरता क्लब (ELC) की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें करीब 90 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य युवाओं को मतदान के अधिकार और लोकतंत्र में उनकी भूमिका के प्रति जागरूक करना था।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए, कॉलेज की प्राचार्या डॉ. मनीषा कोहली ने छात्रों से कहा कि युवा ही लोकतंत्र की असली ताकत हैं। उन्होंने मतदान के महत्व पर जोर देते हुए कहा, “हर छात्र को अपने मतदान के अधिकार का सही इस्तेमाल करना चाहिए।”
इस दौरान, राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. बी.एन. कमल, डॉ. प्रियंका मुल्तानी, और डॉ. भारती गुप्ता ने भी छात्रों का मार्गदर्शन किया। उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी और उन्हें एक जिम्मेदार और सक्रिय नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया।
बैठक में हिमांशू गेजटा (बी.ए. तृतीय वर्ष) को लड़कों का और दामिनी (बी.ए. तृतीय वर्ष) को लड़कियों का निर्वाचन साक्षरता क्लब एंबेसडर चुना गया। कार्यक्रम के अंत में, छात्रों ने मतदान के महत्व पर अपने विचार साझा किए और लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने का संकल्प लिया।