सोलन: राजकीय महाविद्यालय सोलन में बुधवार को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इंटर कॉलेज जूडो प्रतियोगिता का शानदार आगाज हुआ। दो दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 21 कॉलेजों से आए लगभग 120 महिला और पुरुष खिलाड़ी खिताब के लिए जोर-आजमाइश कर रहे हैं।
प्रतियोगिता का शुभारंभ कॉलेज की प्राचार्या डॉ. मनीषा कोहली ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल शारीरिक और मानसिक विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं और सभी को खेल भावना से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहिए।

पहले दिन हुए कड़े मुकाबलों में मेजबान सोलन के अलावा हमीरपुर, शिमला और बिलासपुर के खिलाड़ियों का प्रदर्शन दमदार रहा। पुरुष वर्ग (66 किग्रा) में मेजबान सोलन के राहुल और हमीरपुर के अरुंजय शर्मा ने फाइनल में प्रवेश किया।
पुरुष वर्ग (60 किग्रा) में इंदौरा के पारब कुमार और शिमला के हर्ष फाइनल में पहुंचे। महिला वर्ग (52 किग्रा) में मेजबान सोलन की आरती शर्मा और बिलासपुर की मेघा के बीच खिताबी मुकाबला होगा। महिला वर्ग (48 किग्रा) में बिलासपुर की प्रज्ज्वल चौहान और हमीरपुर की दिक्षी गुप्ता ने फाइनल में अपनी जगह पक्की की।

प्रतियोगिता के आयोजन सचिव डॉ. रवि राम ने बताया कि अन्य भार वर्गों के मुकाबले देर शाम तक जारी रहेंगे। सभी वर्गों के फाइनल मुकाबले गुरुवार को खेले जाएंगे, जिसके बाद पुरस्कार वितरण समारोह होगा।